Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आठ से 11 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। आज और और कल प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आठ अगस्त को कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू में आठ अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। 11 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर में भारी बारिश हो सकती है। सात और आठ अगस्त को कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। कुछ क्षेत्रों में इस दौरान बाढ़ आने की संभावना भी है।
सरकार और प्रशासन ने भी जारी किया अलर्ट
उधर, आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है। सरकार और प्रशासन ने फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी के मद्देनजर आम नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से नदी-नालों, भूस्खलन वाले क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 17.5, सुंदरनगर में 22.6, भुंतर में 21.6, कल्पा में 16.2, धर्मशाला में 20.5, ऊना में 24.2, नाहन में 25.1, केलांग में 13.5, सोलन में 21.5, मनाली में 18.2, कांगड़ा में 23.0, मंडी में 24.1, बिलासपुर में 25.1 और चंबा में 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 36.2, बिलासपुर में 34.6, चंबा में 32.4, हमीरपुर में 32.7, कांगड़ा में 31.2, सोलन में 30.1, नाहन में 28.9, धर्मशाला में 26.0 और शिमला में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ते ही बारिश का दौर अब कुछ थम गया है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में धूप खिली। दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हमीरपुर में 67, देहरागोपीपुर में 32, धौलाकुआं में 27, नाहन में 25, पालमपुर में 28, केलांग में 10, सुंदरनगर में 8 और धर्मशाला में 6 मिलीमीटर ताजा बारिश दर्ज हुई। अन्य क्षेत्रों में बादल नहीं बरसे।
अभी तक मानसून सीजन में सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई है। 26 जून को हिमाचल में मानसून ने प्रवेश किया था। 26 जून से पांच अगस्त तक प्रदेश में 281 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 405 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है। जिला बिलासपुर में सामान्य से 27, चंबा में 37, हमीरपुर में 29, कांगड़ा में 10, किन्नौर में 49, कुल्लू में 18, लाहौल-स्पीति में 75, मंडी में 17, शिमला में 11, सिरमौर में 39, सोलन में 42 और ऊना में 47 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल प्रदेश में 75 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सोमवार शाम तक 75 सड़कें, 68 बिजली ट्रांसफार्मर और 58 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। जिला कुल्लू में 30, मंडी में 17, लाहौल-स्पीति में 10, कांगड़ा में 6, सिरमौर में 5 और किन्नौर-चंबा में 2 सड़कें ठप रहीं। जिला कुल्लू में 56, मंडी में 9 और चंबा में 3 ट्रांसफार्मर, कुल्लू में 53, शिमला में 3 और चंबा में 2 पेयजल योजनाएं बंद रहीं।
हिमाचल में अगले 10 दिन का मौसम जानने के लिए यहां Click करें
संकलन: सोमसी देष्टा
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here