सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal News: शिमला जिला के सुन्नी पुलिस थाना की स्पैशल सैल की टीम ने एक बोलेरो कैपर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने वाहन को जब्त करके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्पैशल सैल की टीम ने गश्त के दौरान जूनी पैट्रोल पंप के पास मढौरघाट से सुन्नी की ओर जा रही एक बोलेरो कैपर को तलाशी के लिए रोका। बोलेरो कैपर की तलाशी ली गई तो इसमें बिना परमिट व लाइसेंस की शराब हुई। पुलिस ने इस गाड़ी से 64 पेटियां बरामद की। इसमें 4 पेटी बीयर, 1 पेटी अंग्रेजी और 59 पेटी देसी शराब की बरामद की है।
Himachal News: पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने वाहन चालक तेज राम निवासी ग्राम चांजोड़ डाक्चर जस्सल, तहसील करसोग, जिला मंडी के के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।