सोमसी देष्टा: शिमला
Teachers National Award 2024: वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगट में बतौर रसायन प्रवक्ता तैनात सुनील कुमार (Sunil Kumar) को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिला। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश के एकमात्र अध्यापक सुनील कुमार (Sunil Kumar) को इस साल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा है।
Teachers National Award 2024: कौन है सुनील कुमार
सुनील कुमार जिला चम्बा के भटियात ब्लॉक के खरगट स्कूल में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में तैनात है। सुनील कुमार धीमान अपने स्कूली समय से ही मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई में एकाग्र रहने वाले विद्यार्थियों की श्रेणी में रहे हैं। शिक्षा पूर्ण होने के बाद कड़ी मेहनत के बल पर ही उन्होंने 2008 में बतौर टीजीटी मैडीकल अध्यापन का कार्य शुरू किया। 2016 में पदोन्नति हुई तथा प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर अपनी सेवाएं देने शुरू की।
Teachers National Award 2024: अब तक सैंकड़ों छात्रों का भविष्य संवार चुके हैं सुनील
सुनील कुमार के प्रयासों से अब तक 65 विद्यार्थी प्रतिभागियों को चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर तक चयन हुआ है, जिसमें से 10 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले व प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। नैशनल मीन्स कम मैरिट की परीक्षा में भी 16 विद्यार्थी सुनील कुमार के प्रयासों से अव्वल रह कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। इंस्पायर अवार्ड में 18 बच्चे अब तक इनके प्रयासों से चयनित हैं।
Teachers National Award 2024: पहले भी मिले हैं कई अवार्ड
सुनील कुमार को शिक्षा के क्षेत्र अव्वल कार्य करने पर पहले भी कई अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके आलावा सुनील कुमार को अन्य कार्यों के लिए भी अनेकों अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।
Teachers National Award 2024: शारीरिक रूप से हैं अक्षम, लेकिन फिर भी भरी ऊंची उड़ान
सुनील कुमार शारीरिक रूप से अक्षम होने पर भी अपने कर्मक्षेत्र में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ बिना किसी आवश्यक छुट्टी के डटे रहते हैं। वे अपना अक्स अपने छात्रों में देखते हैं और उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करते हैं।
Teachers State Award 2024: हिमाचल में 27 शिक्षक राज्य पुरस्कार से सम्मानित
शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में राज्य स्तरीय समारोह में 27 अध्यापकों को राज्य और एक अध्यापक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
इनको किया सम्मानित: डॉ. सुनील दत्त, रोहित वर्मा, मोहन शर्मा, भूपेंद्र सिसोदिया, ओपेंद्र सिंह नेगी, कुंदन लाल, संजय कुमार, केदार नाथ शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र कौशिक, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संजय कुमार, हरदीप सिंह, नरेश कुमार, हेम राज, प्रेम सिंह ठाकुर, चंदना देवी, सुभाष चंद, सुनील कुमार, भागीरथी शर्मा, मधुबाला उपेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, संत कुमार नेगी, रीता बाला और कांता शर्मा।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।