सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के जवानों ने पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टा, भांग और लाखों की नकदी समेत 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।
Himachal News: पालमपुर में घर से चिट्टा, भांग और लाखों की नकदी बरामद, 3 युवक गिरफ्तार
पालमपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीएसएनएल कार्यालय के सामने शुभकरण के घर पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार युवकों के कब्जे से 3.08 ग्राम चिट्टा, 140 ग्राम भांग, 2,40,000 रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने शुभकरण के अलावा आईमा से गौरव और पंचरुखी के साहिल को हिरासत में लिया है।
पुलिस थाना प्रभारी भूपिंदर ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Himachal News: वोल्वो बस में सवार युवक चिट्टे सहित काबू
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू ने बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वारघाट फोरलेन पर इंटरस्टेट बॉर्डर स्थान गरामोड़ा में स्निफर डॉग के साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान दिल्ली से मनाली की ओर जा रही वोल्वो बस में सफर कर रहे एक युवक को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रजत कुमार (30 वर्ष) डोभी पतलीकूहल जिला कुल्लू का निवासी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सवारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।