सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। वहीँ शिमला के कृष्णानगर में एक ढारे में पुलिस ने दबिश देकर चरस और अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम गश्त और शिकायत के संबंध के तथ्यों की जांच करने के लिए कृष्णानगर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने 128 गुग्गा माड़ी कृष्णानगर के पास कुश उर्फ गोम्सी नामक व्यक्ति का दरवाजा खटखटाया। जब ढारे की जांच की गई तो वहां से 146 ग्राम चरस और 12 बोतलें देसी शराब की बरामद हुईं।
Himachal News: क्या कहती है पुलिस
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 20 और आबकारी अधिनियम 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गहन जांच की जा रही है। इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को खंगाला जा रहा है।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस को कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं और नशे की यह तस्करी किस स्तर पर की जा रही थी, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।