Tuesday, October 8

The Journey of Himachal News

यूं तो पत्रकारिता की गंगा हमेशा से ही मैदानों या दूसरे राज्यों से हिमाचल की ओर बहती रही है। इस मिथ को तोड़कर हिमाचल न्यूज़ परिवार ने गंगा की तरह बहने का प्रण लिया और हिमालय से निकल मैदानों को तर करने का प्रयास किया है।

15 अप्रैल, 2008 को ब्यास नदी के तट पर बसे कुल्लू कस्बे से पत्रकारिता के क्षितिज पर नई उम्मीदों के साथ हिमाचल न्यूज़ की यात्रा धारा से सागर बनने की ख्वाहिश के साथ शुरू हुई। मकसद समाचार पत्रों और मीडिया घरानों की भीड़ का हिस्सा होने के बावजूद अलग पहचान बनाने की रही। पहाड़ सी ऊंचाई व मैदान सा विस्तार हमारा लक्ष्य रहा। राहों की चुनौतियां… सीमित संसाधन… लडखडाते कदम… लेकिन बुलंद हौसले के साथ हिमाचल न्यूज़ ने अब तक का सफर पार कर लिया।

पहाड़ का चेहरा व सशक्त आवाज बनकर जनहित की पैरवी अब तक हर मंच तक करते रहें और आगे भी करेंगे। आपका स्नेह व भरोसा, हमारी ताकत बनें, इसी दृढ़ विश्वास के साथ हर कदम बढ़ाया है। मंजिल का सफर लंबा है, राह आसान नहीं। भरोसा हिमाचल न्यूज के कलेवर व तेवर को बरकरार रख बुलंद आवाज बनने की है।

हमारा हर पड़ाव और कोशिश आप को समर्पित।

 

सफरनामा: धारा से सागर की ओर

15 अप्रैल, 2008 (मंगलवार): ब्यास नदी के तट पर बसे कुल्लू शहर के गांधीनगर में हिमाचल दिवस के अवसर पर आचार्य श्री अमर कृष्ण जी महाराज द्वारा ऋतुराज कॉम्लेक्स के भूतल भाग में हिमाचल न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य कार्यालय का शुभारम्भ किया।

16 अप्रैल, 2008 (बुधवार): हिमाचल न्यूज़ और दो अन्य शीर्षक पंजीकरण के लिए Registrar of Newspapers for India (आरएनआई) को उप-मंडल अधिकारी (ना.) कुल्लू के माध्यम से प्रेषित किया (DM No. 47635)

01 अक्तूबर, 2008 (बुधवार): आरएनआई ने हिमाचल न्यूज़’ शीर्षक पंजीकृत किया (Title Code: HPHIN00727)

15 अप्रैल, 2009 (बुधवार): 24 पृष्ठों के साथ हिमाचल का सबसे बड़ा साप्ताहिक समाचार पत्र हिमाचल न्यूज़ का पहला अंक प्रकाशित हुआ। हिमाचल न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दौलत भारती ने हिमाचल न्यूज़ के पहले अंक का विमोचन कर देवभूमि को समर्पित किया।

22 अगस्त, 2011 (सोमवार):  वेबदुनिया में कदम रखते हुए www.himachalnews.co वेबसाइट शुरू की। हिमाचल न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य कार्यालय के कांफ्रेस हॉल में आयोजित एक विशेष समारोह में हिमाचल न्यूज़ के तत्कालीन विशेष संवाददाता राजेश रढाईक ने बेबसाईट को लांच किया।

3 दिसम्बर 2011 (शनिवार): हिमाचल न्यूज़ का Facebook Page शुरू किया।  

25 मई, 2012 (शुक्रवार): हिमाचल न्यूज़ को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन Registrar of Newspapers for India (आरएनआई) ने हिमाचल न्यूज़ को हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में पंजीकृत किया (Registration Number: HPHIN/2009/42467)

15 अक्तूबर, 2012 (सोमवार): राष्ट्रीय प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर बिलासपुर के लेकव्यू होटल में हिमाचल न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आयोजित विशेष समारोह में हिमाचल पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष जय कुमार ने हिमाचल न्यूज़ के 100वें अंक का विमोचन किया।

06 मार्च, 2013 (बुधवार): हिमाचल न्यूज़ का YouTube चैनल शुरू हुआ।

06 अक्तूबर, 2015 (मंगलवार): हिमाचल न्यूज़ का पहला WhatsApp ग्रुप बनाया गया।

15 अप्रैल, 2016 (शुक्रवार): डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखते हुए Google play store पर हिमाचल न्यूज़ की Android App शुरू हुई।

15 अप्रैल, 2016 (शुक्रवार): हिमाचल न्यूज़ ने Tweeter (ट्विटर) अब X और Linkedin पर भी अपनी सेवा शुरू की।

22 फरवरी, 2021(सोमवार):  हिमाचल न्यूज़ ने Instagram पर भी अपनी सेवा शुरू की।

15 अप्रैल, 2023 (शनिवार):  15वें वर्ष में कदम रखते ही नए युग के ट्रेंड से कदमताल करते हुए हिमाचल न्यूज़ के डिजिटल एडिशन की शुरुआत हुई। हिमाचल दिवस के पावन अवसर पर हिमाचल भवन चण्डीगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानु ने हिमाचल के पहले इवनिंग ई-पेपर का विमोचन किया। विमोचन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार विजय पुरी, वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा, हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा भी शामिल हुए।

 

Copyright © 2024 Himachal News. All Rights Reserved 

Designed by Mnnetcreative.