सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4 अलग-अलग मामलों में अफीम, चूरा-पोस्त व शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Himachal News: अफीम के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटा शिमला ने मैहली-शकराला मार्ग पर गश्त के दौरान दो लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नईम (50 वर्ष) निवासी वर्मा निवास निकट डूम देवता मंदिर शिमला और यशवंत वर्मा (43 वर्ष) गांव व डाकघर मैहली शिमला के निवासी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो 17 ग्राम बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18,29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकों को भी खंगाला जा रहा है।
Himachal News Bilaspur: ढाबे से चूरा-पोस्त बरामद
बिलासपुर जिला में स्वारघाट पुलिस थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन टनल 2 के पास ठाकुर ढाबा पर दबिश दी। ढाबे की तलाशी के दौरान एक बोरी में अवैध रूप से रखे 4.945 किलोग्राम चूरा-पोस्त को बरामद किया। पुलिस ने ढाबा संचालक चैतराम निवासी चैली तन्बौल, श्री नयना देवी जी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Himachal News Sirmaur: 380 लीटर लाहन की नष्ट
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के हरीपुरखोल के जंगल में पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जंगल में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को जंगल में अवैध रूप से स्थापित 2 भट्ठियां मिलीं, जिनसे शराब निकाली जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर भट्ठियों सहित 380 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जंगल में 2 भट्ठियों सहित 380 लीटर लाहन को नष्ट किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Himachal News Mandi: गाड़ी से पकड़ी 30 पेटियां शराब व बीयर
जिला मंडी में पुलिस ने जोगिंद्रनगर के साथ लगते गांव डोहग में देर रात्रि गश्त के दौरान एक गाड़ी से शराब व बीयर की बरामद की हैं। पुलिस ने एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में ड्राइवर मनोज कुमार गांव लदोह और नारायण चंद गांव टिकर मौजूद थे। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 25 पेटी देसी शराब ऊना नंबर वन और 5 पेटी किंगफिशर बीयर बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर व उसके साथ मौजूद व्यक्ति शराब के बारे में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जोगिंद्रनगर पुलिस के थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।