खेल डेस्क
टी-20 विश्वकप में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज क्रिकेट टीमों को पटखनी देकर अफगानिस्तान की टीम सुपर आठ में पहुंच गई है। अफगानिस्तान एक ऐसी टीम बनकर उभरी है जिसने भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अमरीका जैसी दिग्गज टीमों को फिसड्डी साबित कर दिया है।
जहां पहली बार विश्वकप खेल रही अमरीका की टीम सुपर आठ में पहुंच गई, वहीं दिग्गज टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा, यानी कि वे सुपर आठ के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकीं। इनमें 2 टीमें ऐसी भी हैं, जो विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका ऐसी टीमें हैं, जो इस बार सुपर आठ से बाहर हो गई हैं। पाकिस्तान ने वर्ष 2009 में विश्वकप जीता था, जबकि श्रीलंका ने 2014 में। इसी के साथ विश्वकप को अपनी सुपर आठ टीमें मिल गई हैं।
इस बार विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जा रही न्यूजीलैंड सुपर आठ में जगह नहीं बना सकी। हालांकि उसका एक मैच बाकी है, लेकिन उससे भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। न्यूजीलैंड तीन मैच में से एक जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर सकी है।
किसका, कितना नेट रनरेट
अफगानिस्तान +4.230
इंग्लैंड +3.611
आस्ट्रेलिया +2.791
वेस्टइंडीज +2.596
इंडिया +1.137
बांग्लादेश +0.616
साउथ अफ्रीका +0.470
अमरीका +0.127
Posted By: HIMACHAL NEWS