Anantnag Accident: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम में सिमथान-कोकेरनाग रोड पर भीषण हादसा हो गया है। हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग किश्तवाड़ के रहने वाले हैं। घटना शनिवार यानि आज दोपहर की है।
जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। कार चालक के नियंत्रण खो जाने से वाहन के खाई में गिरा और ये हादसा हुआ।
मृतकों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान कर ली गई है
अधिकारियों ने बताया कि JK03H 9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मृतकों की सूची
- इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45 साल
- अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40 साल
- रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40 साल
- अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12 साल
- अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10 साल
- अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज, उम्र 6 साल
- मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16 साल
- मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8 साल
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here