Brazil: ब्राजील में एक विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है। इनमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित यह एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक ब्राजील के साओ पाउलो के क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान गिरने से स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, घर में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल राहत कार्यों में जुट गए हैं।
ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक रिहायशी इलाके में आग लगने और विमान के हिस्से से धुआं निकलने की फुटेज दिखाई। इस फुटेज में एक विमान को तेजी से नीचे की ओर गिरते हुए दिखाया गया। वीडियो में विमान पेड़ों वाले इलाके में गिरता दिख रहा है। इसके बाद धुएं का गुबार उठा।
एयरलाइन वोपास ने एक बयान में हादसे की पुष्टि की है लेकिन बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here