हिमाचल न्यूज़: आनी (कुल्लू)
District Level Sports Competition: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आनी उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। इस अवसर पर उन्होंने 96 लाख रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस भवन के बन जाने से लाभ मिलेगा क्योंकि इस विद्यालय में आसपास की पांच पंचायतों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें खेलों को अपने जीवन का एक अंग बनाते हुए खेलकूद की भावना से ही खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पहली बार राज्य के शिक्षकों को विदेश की शिक्षा पद्धति को समझने तथा अपने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में उसके बेहतर गुणों को लागू करने के लिए शिक्षकों को विदेश यात्रा पर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सरकारी क्षेत्र के बेहतरीन शिक्षण स्थानों में से एक होंगे।
उन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार की नगद सहायता राशि प्रदान की। विद्यालय में खेलकूद संबंधी सामग्री की खरीद के लिए 50 हज़ार तथा खेलकूद मैट खरीद के लिए 5 लाख रूपए का प्रावधान करने की घोषणा की।
उन्होंने प्रदेश स्तर पर खेलने के लिए चयनित खिलाड़ियों को अपनी ओर से ट्रैक उपलब्ध करवाने के लिए धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभावान जरुरतमंद बच्चे बच्ची की आर्थिक अभाव के कारण उसकी प्रतिभा नहीं छुपानी चाहिए, इसके लिए वे स्वयं अपनी ओर से आर्थिक सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
सीपीएस ने सभी विजेता टीम तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कुल्लू जिले के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित होगा आनी-निरमंड
सीपीएस ने कहा कि आनी-निरमंड क्षेत्र को कुल्लू जिले के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने उपमंडल अधिकारी को इस क्षेत्र में पैरा ग्लाइडिंग की साइट तलाश करने के भी निर्देश दिए ताकि यहां साहसिक गतिविधियों के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने अच्छे पर्यटन के लिए जलोड़ी में जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रेचाथाच में नेचर पार्क का निर्माण किया जाएगा तथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री जलोड़ी में निर्मित कॉन्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। अगले माह बठाहड-बशलेउ-बागा सराहन के मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
District Level Sports Competition: ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मनोज कुमार भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता आईपीएच किशोर कुमार, कार्यकारी उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर चंद चौहान, डीएफओ लूहरी चमन लाल, स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, अध्यापक वर्ग, छात्र वर्ग सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
District Level Sports Competition: ये रहे विजेता
खेलकूद के फाइनल मुकाबलों में बालीबाल में मनाली जॉन प्रथम तथा कुल्लू जॉन की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
कबड्डी में माध्यमिक पाठशाला कटराई प्रथम तथा कुल्लू जॉन की टीम द्वितीय रही।
खो-खो में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी द्वितीय रही।
बैडमिंटन में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश प्रथम तथा आनी जोन द्वितीय स्थान पर द्वितीय रही।
चेस के मुकाबले में सनोर बेली स्कूल बजौरा प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक नगर स्कूल द्वितीय रही।
कुल्लू जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
24वीं कुल्लू जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभ आरंभ आज क्लब हाउस मनाली में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मनाली होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने किया।
संघ महासचिव जितेंदर ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और मास्टर्स केटेगरी के इवेंट 20 सितंबर से 22 सितंबर तक करवाए जा रहे हैं। इस बार अंडर 11 और अंडर 13 केटेगरी की प्रदेश स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक कुल्लू में होगा।
इस अवसर पर मनाली होटेलियर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर, महासचिव निहाल चंद, कोषाध्यक्ष गौरव ठाकुर, लक्ज़री कोच एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म चंद, डीजीएम टूरिज्म बीएस ऑक्टा, हिमाचल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विजय ठाकुर व कुल्लू ज़िला संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सुदर्शन ठाकुर, मंगत राम, नीरज उपाध्याय, चाँद किशोर, सुजिंदर ठाकुर, नरेश, सुशील रूढ़िंगवा, अशोक, दीपक, दिनेश शाशनी, रानु अवस्थी, तारा चंद, अशोक रूढ़िंगवा, लाल चंद, कमल कांत, विनोद, नीमा छेड़िंग, रंजीत, जीतू, पूरन और घाँथू राम उपस्थित रहे ।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।