Himachal News | शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के हाटकोटी स्थित नवनिर्मित 66 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। जिसका निर्माण कार्य लगभग 48 करोड़ रुपए से पूर्ण किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सब स्टेशन के उद्घाटन के बाद क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र के लोगों को नोगली (रामपुर) से आने वाली बिजली आपूर्ति पर ही निर्भर रहना पड़ता था। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था लेकिन अब वह समस्या नहीं रहेंगी। समोली हाटकोटी आपूर्ति लाइन से जुड़ने के बाद वोल्टेज और अधिक सशक्त होगी।
उन्होंने कहा कि इस सब स्टेशन से जुब्बल के साथ लगते रोहडू क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे। परियोजना में सब स्टेशन के निर्माण पर 18 करोड़ तथा ट्रांसमिशन लाइन पर लगभग 29 करोड़ रुपये खर्च किये गए है। बिजली की सप्लाई को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु नोगली से आने वाली पुरानी लाइन की भी 24 करोड़ की लागत से मरम्मत की गई है।
शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत अंटी की सिंचाई योजना का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत अंटी के अंतर्गत बागवानी सिंचाई हेतु 2 करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित बहाव सिंचाई योजना के पहले और तीसरे चरण का लोकार्पण किया। इस योजना से स्थानीय पंचायत के चींग, भोराड सभाड़, ढाडी आदि गांव लाभान्वित होंगे।
माध्यमिक विद्यालय संसोग के भवन का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संसोग के 66 लाख से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अंटी पंचायत कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत गढ़ है और उन्हें ख़ुशी है कि प्रत्येक चुनाव मे कांग्रेस पार्टी को यहाँ से बढ़त मिलती है और इस क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।
अंटी पंचायत में बागवानी सिंचाई योजना का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल कोटखाई नावर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार विपरीत आर्थिक परिस्थिति और पिछली साल हुई त्रासदी के बावजूद अभूतपूर्व विकास कर रही है इसी कड़ी में आज अंटी पंचायत में बागवानी सिंचाई योजना के पहले और तीसरे चरण का उद्घाटन किया गया है तथा शीघ्र ही 5 करोड़ 40 लाख की लागत से अन्य दो चरणों को भी पूरा किया जायेगा।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र के अंतर्गत टिक्कर में स्वर्गीय रोहित पापटा मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर के प्रांगण मे आयोजित समारोह मे रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण एवं ज़रूरी अंग है इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होना अति आवश्यक है।
शिक्षा मंत्री ने किया सिरठी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सिरठी में आयोजित रवि ससरामटा मेमोरियल कुप्पड़ वैली सिरठी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि खेल हम सब के जीवन के लिए आवश्यक है। खेल से जहां एक मनुष्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है वहीं नशे से दूर रहने के लिए भी कारगर साबित होता है।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, उपमंडलाधिकारी रोहडू विजय वर्धन, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
23 जून को शिक्षा मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 23 जून को प्रातः 10.30 बजे नंदपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 2 बजे मंढोल में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। इसके पश्चात वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
Posted By: HIMACHAL NEWS