रमेश कंवर: कुल्लू
Himachal Apple Producers Association: हिमाचल सेब उत्पादक संघ पिछले काफी समय से प्रदेश भर में सेब उत्पादकों के मुद्दों और समस्याओं को उठाता आ रहा है। खेती और बागवानी बढ़ते लागत मूल्य और बाज़ार की अनिश्चतता के चलते घाटे का सौदा बनती जा रही है। किसानों, बागवानों के हित में बने कानून को प्रभावी तरीके से लागू नहीं करने पर लोग सरकार से खफा है।
सेब उत्पादक संघ खण्ड बंजार के अध्यक्ष मोहर सिंह की अगुवाई में बागवानों ने एसडीएम बंजार को अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सेब उत्पादक संघ खंड बंजार के अध्यक्ष मोहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजार क्षेत्र में सेब के किराया को लेकर पूरी तरह से अनियमितता है और किराया मनमर्जी से लिया जाता है। इस वर्ष सरकार ने तय किया है कि सेब की खरीद यूनिवर्सल कार्टन में किलो के आधार पर होगी इसलिए क्षेत्र में सेब का किराया भी किलो के आधार पर तय किया जाए। इन्होंने मांग रखी है कि मंडियों में बागवानों का शोषण और धोखाघड़ी रोकने के लिए एपीएमसी एक्ट 2005 और गुड्स एक्ट 2006 को सख्ती से लागू किया जाए।
बंजार क्षेत्र के बागवानों ने सरकार से मांग की है कि एचपीएमसी हिमफेड के द्वारा लोगों से लिए गए सेब का भुगतान और खाद, कीटनाशक, फफूंद नाशक व कृषि उपकरणों आदि पर सब्सिडी का भुगतान तुरंत किया जाए। लोगों ने मांग की है कि सेब का सीजन शुरू होने से पहले ही घाटी की तमाम सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
मोहर सिंह ने कहा है कि जिन बागवानों का आढतियों व खरीददारों के पास सेब का बकाया पैसा बचा है उसका भुगतान तुरंत करवाया जाए। इन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि जो भी आढ़ती लोगों के सेब का पैसा दबा के बैठे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके इसकी जांच विषेष अन्वेषण टीम को सौंपी जाए ताकि लोगों को शीघ्र इंसाफ मिल सके। खुला बाजार और खुला व्यापार की नीति से आज कृषि बागवानी घाटे का सौदा साबित हो रही है। सरकार को इसे बचाने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे वरना राज्य की आर्थिकी में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाला कृषि और बागवानी क्षेत्र संकट में पड़ जाएगा।
एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के बागवानों की समस्याओं और मांगों को लेकर 6 अगस्त मंगलवार को बंजार में पीडब्ल्यूडी, उद्यान विभाग, जीप यूनियन, ट्रक यूनियन के पदाधिकारी और एपीएमसी अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी सेब सीजन और बागवानों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी।
मोहर सिंह ने बंजार क्षेत्र के सभी जागरूक बागवानों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मीटिंग में शामिल हो। इन्होंने कहा है कि
जिन बागवानों का पैसा आढ़तियों के पास लम्बित है वह भी अपनी पूरी डिटेल के साथ मीटिंग में हाजिर आएं।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here