Himachal News: MANDI
15 जुलाई से 15 सितम्बर तक मानसून सीजन के दौरान पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, वाटर स्पोर्ट्स और विविध साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
उप-निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, मंडी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विकास और रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2002 के अंतर्गत मंडी जिला में मानसून सीजन के दौरान साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में ऐसी साहसिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध और अनधिकृत साहसिक गतिविधियों के आयोजन में शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानून के प्रावधान के अनुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Posted By: Himachal News