रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत छियाल के जंगल में हुए देवदार के पेड़ों के अवैध कटान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी शिकायत की है। ग्रामीणों ने कटे हुए पेड़ों के ठूंठ की फोटो भी सबूत के तौर पर वन विभाग के अधिकारियों को भेजी है।
शिकायत के आधार पर डीएफओ कुल्लू ने अवैध कटान को लेकर जांच के आदेश दिए है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
मनाली के जंगल में भी अवैध कटान के मामले सामने आने लगे हैं। छियाल के जंगल में छोटे-छोटे देवदार, रई व अन्य प्रजाति के पेड़ों को काटा गया है। हालांकि यह वन काटुओं का काम है या कोई और बड़ा वन माफिया है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने वन विभाग को अवैध कटान होने की शिकायत की है। इस पर संज्ञान लेते हुए डीएफओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
डीएफओ ऐंजल चौहान ने शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कटे पेड़ों के ठूंठ बहुत छोटे प्रतीत हो रहे हैं। सर्दियों मे टूटने के बाद स्थानीय लोग जलाने के लिए पेड़ों को लेकर जाते हैं लेकिन जो तस्वीरें उन्हें प्राप्त हुई हैं उनमें यह पेड़ कटे हुए प्रतीत हो रहे हैं। अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Posted By: Himachal News