रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: मनाली के सपीप पुलिस को गोशाल व बाहंग के बीच नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान पन्ना लाल (54 वर्ष) पुत्र वीणू राम निवासी गांव पारशा डा. अरछंडी तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना थाना मनाली में सूचना प्राप्त हुई कि गोशाल व बाहंग के बीच नदी में एक व्यक्ति का शव फसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एडवेन्टर टूअर एसोशियशन की रैस्क्यु टीम की मदद से नदी में फसे हुए शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here