Himachal News: NAGROTA BAGWAN (Kangra)
जिला कांगड़ा के परौर-धीरा संपर्क सडक़ पर गगल के समीप सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार प्रात: करीब 10 बजे की है। मृतक की पहचान वर्षीय गुलशन (उम्र 24 साल) निवासी चौकी सिंबलपट्ट के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक गुलशन अपनी स्कूटी पर पालमपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था। परौर-धीरा संपर्क सडक़ पर गगल के समीप किसी गाड़ी को ओवरटेक करते या पास देते हुए वह स्कूटी समेत कूहल में गिर गया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और लगातार खून बहने लगा। अत्यअधिक खून बह ने उसी स्थान पर उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इस बीच सूचना मिलते ही धीरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।
सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की तुरंत करें मदद, पुलिस नहीं करेगी पूछताछ
किसी भी सड़क दुर्घटना के तुरंत बाद अगर घायलों की तुरंत मदद की जाए तो कई लोगों की बहुमूल्य जानें बच सकती हैं। ऐसी दुर्घटनाओं के बाद ‘गोल्डन ऑवर’ के दौरान यानि एक घंटे के भीतर घायलों को मदद की तत्काल आवश्यकता होती है। इसलिए, किसी भी सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी को घायलों की मदद के लिए तुरंत आगे आना चाहिए। सड़क दुर्घटना के घायलों की तत्काल मदद करने वाले तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस भी कोई अनावश्यक पूछताछ नहीं करती है। ऐसे मददगार लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ‘गुड सेमेरिटन अवार्ड’ भी आरंभ किया है।
Posted By: Himachal News