सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। कुल्लू जिला के मलाणा, आनी के निरमंड में दो जगह, मंडी जिले के थलटूखोड़ व चंबा जिले में बादल फटे हैं। करीब 52 लोग लापता हो गए हैं। अब तक चार शव बरामद हो चुके हैं। इनमें से दो थलटूखोड़ व दो बागीपुल क्षेत्र से बरामद हुए हैं। मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। करीब चार पुल व 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
कुल्लू जिला के मलाणा, निरमंड ब्लॉक और मंडी जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक गुरुवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना मिली है। यहां करीब 19 लोग लापता बताए जाते हैं। लापता सभी लोग रामपुर क्षेत्र के एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कर्मी बताए जा रहे हैं। इसके आलावा 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं।
श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के आसपास बादल फटने से कुर्पण, समेज़ और गानवी खड्ड में भयंकर बाढ़ आई है। शिमला जिले के गानवी और कुल्लू जिले के बागीपुल बाज़ार में नाले में उफान से तबाही हुई है।
बागीपुल में 10 मकान बहे, दो शव बरामद
निरमंड इलाके के बागीपुल में 10 मकान बह गए हैं। इसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से 10 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान मिट गया है। 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं। तहसीलदार जय गोपाल शर्मा ने बताया कि अब तक दो शव बरामद हुए हैं। कोयल खड्ड में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। कुरपुण के साथ लड़के शव मिला है।
झाकड़ी में 36 लोग लापता
शिमला-कुल्लू सीमा पर बादल फटने से तबाही मची है। निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक गुरुवार सुबह तड़के बादल फटा है। इससे भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां 36 लोग लापता थे। अभी तक दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, एक शव बरामद हुआ है। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। लापता में शिमला जिले के लोगों की संख्या अधिक है।
थलटूखोड़ में आधी रात को मची तबाही
मंडी के थलटूखोड़ के तेरंग और राजबन गांव में आधी रात बादल फटने से तीन मकान ढहने की सूचना है। सड़क संपर्क भी ठप हो गया। इस घटना में आठ लोग लापता हैं, दो शव बरामद कर लिए गए हैं। एक घायल है। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। डीसी अपूर्व देवगन और रेस्क्यू टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना की गईं। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। सड़कें और रास्ते टूटने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है।
बादल फटने से मलाणा-एक डैम टूटा, जान बचाकर भागे लोग
गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे मलाणा-1 पावर प्रोजेक्ट का डैम टूटने के बाद मलाणा नदी में तबाही का मंजर देखने को मिला। प्रोजेक्ट को मलाणा नाला में बादल फटने से भारी क्षति हुई है। बाढ़ से तबाही का मंजर देखकर लोग जान बचाकर भागे। मलाणा में बादल फटने के बाद अब मलाणा का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। सड़क, बिजली आदि ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कुल्लू के छरूडू में फंसे 9 लोगों को सुरक्षित बचाया
भारी बारिश के बाद कुल्लू जिला की ब्यास नदी में बढ़े जलस्तर के चलते छरूडू में नौ लोग फंस गए थे। इन लोगों को दमकल की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल दिया। यह सभी ट्रक यूनियन के पास छरूडू में रुके हुए थे। इस बीच ब्यास का पानी बढ़ने से यह अचानक फंस गए। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिलने के बाद दमकल केंद्र कुल्लू से ड्यूटी क्रू वाहन सहित घटनास्थल को रवाना हुई। रस्से की सहायता से सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकाला गया। वहीं आलूग्राउंड मनाली में भी दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
चंबा के राजनगर में आठ गाड़ियां मलबे दबीं
भारी बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत दो दर्जन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया। वहीं, राजनगर में भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़ से 8 गाड़ियां मलबे दब गईं। यहां के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। भलेई माता मंदिर को जाने वाले रास्ते में भूस्खलन हुआ है।
कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बंद
ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने से मनाली-कुल्लू नेशनल हाइवे बंद हो गया है। बिंदु ढांक में सड़क बह गई है। रायसन में शिरढ़ रिजॉर्ट के पास भी सड़क को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पलचान के समीप भी सड़क बह गई है। नेहरूकुंड पुल को खतरा पैदा हो गया है। आलू ग्राउंड सब्जी मंडी में घुस गया। इस दौरान वहां पर फंसे दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया। कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बंद होने से लोगों को लेफ्ट बैंक मार्ग से सफर करना पड़ रहा है
पंडोह डैम से छोड़ा पानी, ब्यास का जलस्तर बढ़ा
पंडोह डैम से पानी छोड़ने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया। पंडोह डैम से 82 हजार क्यूसिक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा गया। पहले डैम से 1 लाख क्यूसिक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा था। इससे नदी का पानी पंचवक्त्र महादेव मंदिर तक पहुंच गया। ब्यास नदी ने रौद्र रूप दिखाया। नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
समेज खड्ड में बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राजस्व मंत्री के साथ शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना हुए। मौके पर पहुंच पर प्रभावितों से मिलेंगे और बचाव के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक ली है। उन्होंने एयरफोर्स को भी तैयार रहने को कहा है।
14 टीमें हिमाचल में तैनात
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना पर बताया कि एनडीआरएफ की करीब 14 टीमें हिमाचल में तैनात हैं। आज सुबह ही दो टीमें मंडी के लिए तैनात की गई है। कुल्लू में भी बचाव कार्य जारी है। रामपुर में छह लोगों को बचाया गया है। तीन लोगों की मृत्यु हुई है और 52 लोग लापता हैं।
उफान पर नदियां
कुल्लू में भारी बारिश के बाद व्यास और पार्वती नदी उफान पर हैं। जिसका असर वहां किनारे बसे इलाकों पर दिख रहा है। व्यास नदी की उफनती लहरों ने एक निर्माणाधीन इमारत को जमींदोज कर दिया। नदी में उफान के बाद कुल्लू-मनाली NH 3 बाधित हो गया है। पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिया, भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह जाने की अपील की गई है। इसके साथ-साथ ही व्यास और तीर्थन नदियों में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। सभी से नदी नालों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील की गई है।
स्कूल रहेंगे बंद
बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने आदेश जारी किए हैं। कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here