हिमाचल न्यूज़: नालागढ़
Himachal News : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। नालागढ़ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक किलो 60 ग्राम चरस की खेप बरामद की है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सोलन इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चरस की खेप को कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Posted By: Himachal News