Himachal News: पटवारी एवं कानूनगो का जिला केडर खत्म कर स्टेट केडर बनाने पर पटवारी एवं कानूनगो संघ विरोध पर उतर गए हैं। शुक्रवार को पटवारी एवं कानूनगो संघ तहसील मनाली ने अतिरिक्त कार्यभार की चाबियां तहसीलदार मनाली को सौंपी। प्रधान मनीष ठाकुर की अध्यक्षता मे संघ का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार कार्यालय पहुंचा और चाबियां सौंपी।
अध्यक्ष ने कहा कि स्टेट केडर का संघ विरोध करता है। राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आज अतिरिक्त कार्यभार की चाबियां सौंपी है। पटवारी एवं कानूनगो वृत्त का कार्य मेंन्युली और आपदा राहत कार्य जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो पूर्व पटवारी एवं कानूनगो को साथ लेकर सड़को पर उतरने के लिए विवश हो जाएगा।
उधर, पटवारी एवं कानूनगो संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भीम सैन ने सरकार से मांग की है कि संघ कि मांग को माना जाये। प्रदेश मे पटवारी एवं कानूनगो स्टेट केडर का विरोध कर रहे हैं। ऑनलाइन कार्य भी बंद कर दिया गया है। इससे आम जनता भी परेशान हो गई है। जल्द इस मामले मे सरकार को राज्य कार्यकारिणी के साथ बैठक कर मामला सुलझाना चाहिए। ऐसा न हो कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी संघ के साथ सड़कों पर उतरना पड़े।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here