हिमाचल न्यूज़: शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने हमीरपुर और नालागढ़ के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान कर दिया है। हमीरपुर से डा. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा को प्रत्याशी बनाया है। देहरा सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। इन तीन विधासभा की सीटों पर 21 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि की गई है। नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून को होगी तथा नामांकन वापिस लेने की अन्तिम तिथि 26 जून होगी। 10 जुलाई को वोटिंग होनी है और 13 जुलाई को नतीजें आएंगे।
बीते 3 जून को 73 दिन बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए थे। 4 जून को घोषित उपचुनाव नतीजों के बाद राज्य की चौदहवीं विधानसभा में विधायकों की संख्या 65 हो गई। इनमें से 38 विधायक कांग्रेस के हैं तो 27 भाजपा के।
Posted By: HIMACHAL NEWS