Himachal Weather: मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में कई भागों में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर के बाढ़ का जोखिम है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने 10 व 11 अगस्त को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 व 12 से 14 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अनुसार 16 से 22 अगस्त के दौरान राज्य में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। इस अवधि के लिए राज्य में औसत वर्षा सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 12 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में इस दौरान बाढ़ आने की संभावना भी है।
अलर्ट: इन जिलों में बाढ़ का जोखिम
आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए जारी राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) मार्गदर्शन बुलेटिन के मुताबिक अगले 12 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर की बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को अपनी यात्रा को मौसम की स्थिति के अनुसार प्लान करने के लिए कहा गया है।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम तापमान शिमला में 16.5, सुंदरनगर में 21.3, भुंतर में 22.0, कल्पा में 15.4, धर्मशाला में 19.0, ऊना में 23.0, नाहन में 23.3, पालमपुर में 20.0, सोलन v20.2, मनाली में 19.1, कांगड़ा में 22.0, मंडी में 23.7, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 24.8, चंबा में 23.2, जुब्बड़हट्टी में 20.0, कुफरी में 15.9, कुकुमसेरी में 13.0, नारकंडा में 13.8, रिकांगपिओ में 18.1, घौलाकुआं में 25.0, कसौली में 17.7, पांवटा साहिब में 25.0, देहरा गोपीपुर में 26.0 और सैंज में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 33.7, बिलासपुर में 33.3, चंबा में 33.0, हमीरपुर में 31.9, कांगड़ा में 31.8, मंडी में 30.8, सोलन में 29.0, नाहन में 29.0, धर्मशाला में 26.8 और शिमला में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में कई भागों में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिलारू में 86.4, बग्गी में 76.6, सुंदरनगर में 64.2, मंडी में 60.2, गोहर में 57.4, जोगिंदरनगर में 53.0, पंडोह में 50.0, नारकंडा में 20.0, धौलाकुलां में 22.0 और शिमला में 24.0 मिलीमीटर ताजा बारिश दर्ज की गई।
जुलाई में सामान्य से 29 फीसदी कम बरसे बादल
जुलाई में हिमाचल प्रदेश में वर्षा की गतिविधि कई दिनों तक सामान्य से कम रही, जबकि चार दिनों तक व्यापक रूप से सक्रिय वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में जुलाई में (1901-2024) अवधि के लिए 107वीं सबसे कम बारिश दर्ज की गई। जबकि सबसे अधिक बारिश वर्ष 1949 में 548.6 मिमी हुई थी। 1 से 31 जुलाई तक राज्य में 180.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबकि इस अवधि के लिए 255.9 मिमी सामान्य वर्षा मानी गई। इस तरह सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 581.5 मिमी बारिश हुई। जिला कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में सामान्य बारिश हुई। जिला बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, सिरमौर, सोलन और ऊना में कम वर्षा हुई। जिला लाहौल-स्पीति में बहुत कम वर्षा हुई।
अभी तक मानसून सीजन में सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई है। 26 जून को हिमाचल में मानसून ने प्रवेश किया था। 26 जून से पांच अगस्त तक प्रदेश में 281 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 405 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है। जिला बिलासपुर में सामान्य से 27, चंबा में 37, हमीरपुर में 29, कांगड़ा में 10, किन्नौर में 49, कुल्लू में 18, लाहौल-स्पीति में 75, मंडी में 17, शिमला में 11, सिरमौर में 39, सोलन में 42 और ऊना में 47 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल में अगले 10 दिन का मौसम जानने के लिए यहां Click करें
संकलन: सोमसी देष्टा
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here