Himachal Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज और कल यानि 9 और 10 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 11 से 15 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात मानसून की गतिविधि में तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। जबकि 10 अगस्त को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी। इस दौरान ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 12 घंटों में ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में इस दौरान बाढ़ आने की संभावना भी है।
छह जिलों में बाढ़ का जोखिम
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ के जोखिम की संभावना है। आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए जारी राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) मार्गदर्शन बुलेटिन के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले में कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर की बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को अपनी यात्रा को मौसम की स्थिति के अनुसार प्लान करने के लिए कहा गया है।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम तापमान शिमला में 16.2, सुंदरनगर में 22.1, भुंतर में 21.7, कल्पा में 15.8, धर्मशाला में 19.5, ऊना में 24.0, नाहन में 23.3, पालमपुर में 18.5, सोलन में 21.0, मनाली में 19.6, कांगड़ा में 22.4, मंडी में 22.6, बिलासपुर में 24.9, हमीरपुर में 24.8, चंबा में 23.8, रिकांगपिओ में 18.3, कुफरी में 15.8, नारकंडा में 14.1, धौलाकुआं में 26.0, कसौली में 18.0, देहरा गोपीपुर में 26.0, सैंज में 20.4 और बजौरा में 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 33.7, बिलासपुर में 33.3, चंबा में 33.0, हमीरपुर में 31.9, कांगड़ा में 31.8, मंडी में 30.8, सोलन में 29.0, नाहन में 29.0, धर्मशाला में 26.8 और शिमला में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में कई भागों में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार जोगिंद्रनगर में 160.0, धर्मशाला में 112.4, कटौला में 112.3, भराड़ी में 98.4, कंडाघाट में 80.0, पालमपुर में 78.2, पंडोह में 76.0, बैजनाथ में 75.0, कुफरी में 70.8, शिमला में 60.5, सुंदरनगर में 34.8, कांगड़ा में 30.4, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 31.5, जुब्बड़हट्टी में 25.0 और सराहन में 26.0 मिलीमीटर ताजा बारिश दर्ज की गई।
128 सड़कें यातायात के लिए बंद
हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से 128 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इसके अतिरिक्त 44 बिजली ट्रांसफार्मर व 67 जल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं। चंडीगढ़-मनाली एनएच 13 घंटे ठप रहा
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीसी ने की ऐहतियात बरतने की अपील
हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार जिला हमीरपुर में 10 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और तेज हवाएं चलने तथा आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। 11 अगस्त को भी बहुत भारी वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों को छोड़ कर न जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों और गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं से भी जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने की अपील की है, ताकि जिला में कोई अप्रिय घटना न हो। किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों 1077, 01972-221277, 221377, 221477 और 221877 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल में अगले 10 दिन का मौसम जानने के लिए यहां Click करें
संकलन: सोमसी देष्टा
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here