हिमाचल न्यूज़ : दिल्ली
Indian Cricket Team: विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब अब सबकी निगाहें हैं कि आखिर भारत का अगला कप्तान कौन होगा? युवा खिलाडियों वाली टीम इंडिया की कप्तानी फ़िलहाल फौरी तौर पर शुभमन गिल को सौंपी गई है।
बता दें कि 27 जुलाई से भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज होना है। इस बीच 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में तीन मैच की टी-20 सीरीज होगी। जबकि इसके बाद दो से सात अगस्त तक कोलंबो में वनडे सीरीज होगी। श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा कभी भी हो सकती है। अभी यह तय नहीं है कि कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिलेगी या नहीं।
बीसीसीआई और चयन समिति के सदस्य हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण स्थायी टी-20 कप्तान नियुक्त करने को लेकर बंटे हुए हैं। खराब फिटनेस के चलते अगर पांड्या बड़ी सीरीज से चूकते हैं, तो इसका संदेश ठीक नहीं जाएगा। खराब फिटनेस के चलते ही पांड्या ने पूरी तरह से रेड बॉल फॉर्मेट से किनारा कर लिया है।
वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे पांड्या
हार्दिक पांड्या निजी कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज के बारे में बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है।
गौतम गंभीर लेंगे फैसला
टी-20 की कप्तानी पर आखिरी फैसला नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ही लेंगे। गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता का नेतृत्व करते हुए सूर्या के साथ काम किया है। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, यह एक नाजुक मामला है। दोनों पक्षों में बहस चल रही है। इन तमाम समीकरणों और बहसों के बीच सूर्यकुमार यादव भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।
Himachal News