रमेश कंवर: मनाली
मंडी की सांसद कंगना रणौत Kangana Ranaut ने कर्ज के मामले में राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। कंगना ने आरोप है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार कर्ज लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देती है। जिससे राज्य का खजाना “खोखला” हो गया है। वह भाजपा के मेंबरशिप अभियान की शुरुआत करने मनाली गांव पहुंची हुई थी। इस दौरान उन्होंने हिमाचल सरकार को जमकर घेरा।
लोगों को संबोधित करते हुए कंगना रणौत ने कहा, “हर कोई जानता है कि हिमाचल में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कांग्रेस शासित राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों को खोखला कर दिया है।” उन्होंने आश्चर्य जताया कि पार्टी चुनावों पर इतना खर्च कैसे करती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “वे कर्ज लेते हैं और सोनिया गांधी को देते हैं, जिससे राज्य खोखला हो गया है।
Kangana Ranaut: आपदाओं को सरकार ने पीछे धकेला
कंगना रणौत ने कहा, “आपदाओं और कांग्रेस सरकार ने राज्य को दशकों पीछे धकेल दिया है। मैं लोगों से मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करूंगी।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “अगर हम आपदा कोष देते हैं, तो यह सीएम राहत कोष में जाना चाहिए, लेकिन सभी जानते हैं कि यह सोनिया राहत कोष में जाता है।”
Kangana Ranaut साबित करें नहीं तो होगा मानहानि का मुकदमा: विक्रमादित्य
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कंगना रणौत को यह साबित करना चाहिए कि प्रदेश सरकार की ओर से सोनिया गांधी को धनराशि दी जा रही है, अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। विक्रमादित्य ने कंगना के बयान को मानसिक दिवालियापन करार दिया और कहा कि उनके बयानों में गंभीरता की कमी है। विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना को इसे साबित करने के लिए दस्तावेज दिखाने चाहिए, वरना उन्हें अपनी बातों के लिए उत्तरदायी ठहराया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र से मिलने वाला बजट हमेशा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार खर्च होता है।
कौल सिंह का Kangana Ranaut पर तीखा पलटवार
हिमाचल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी कंगना पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कंगना के बयान अनपढ़ जैसी बातें हैं और इन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।
बयान से झलकती है कंगना की मानसिकता: प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना (Kangana Ranaut) बिना तथ्यों के बयान दे रही हैं और ऐसा सोचना भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र से मिलने वाली सहायता सोनिया गांधी के खाते में जा रही है। उन्होंने इसे कंगना की मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि इस तरह के बयानों से कोई सकारात्मक संदेश नहीं जाता।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।