एजेसियां: मुंबई।
KBC Season 16: भारत का सर्वश्रेष्ठ टीवी शो माना जाने वाला कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 16वां सीजन जल्द आने वाला है। देश भर में लाखों दिलों को जीतने वाला और परिवारों को एकजुट करने वाला सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ के इस शो की मेज़बानी एक बार फिर से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ का यह पारिवारिक शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चला है और हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। शो के नए सीजन को लेकर भी यही उत्सुकता है। अब शो के तीन नए प्रोमो आ गए है। इसमें बिग बी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ की तरफ से जारी किए गए तीनों प्रोमो में दिखाया गया है कि आप जीवन की किसी भी स्थिति में हों, कुछ भी फैसला करें, समाज आपसे सवाल करेगा और आपको जवाब देना होगा।
एक प्रोमो में दिखाया गया है कि एक युवक अपनी पत्नी की नौकरी का ट्रांसफर होने पर खुद नौकरी छोड़ देता है, ताकि पत्नी के साथ नए शहर जा सके। परिवार में उसका विरोध होता है। सवाल पूछे जाते हैं। शख्स बताता है कि पति ही तो पत्नी का सबसे बड़ा चीयरलीडर होता है।
दुसरे प्रोमो में एक युवती शादी के बजाय पर्वतारोहण के अपने जुनून को आगे बढ़ाने का विकल्प चुनती है, और तीसरे प्रोमो में एक सम्मानित बैंक प्रबंधक अपनी रिटायरमेंट के बाद कैब ड्राइवर के रूप में काम करने का विकल्प चुनता है।
इस शो में अमिताभ बच्चन प्रतिभागियों से सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछते नजर आते हैं। सवाल पूछने के साथ-साथ वे अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम रोचक किस्से भी सुनाते हैं। अमिताभ बच्चन भी तीनों प्रोमों के आखिर में यही टैगलाइन बोलते दिख रहे हैं, ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा!’
केबीसी-16 के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुए थे। केबीसी का 16वां सीजऩ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ पर लांच होगा।
Posted By: Himachal News