रमेश कंवर: मनाली
नगर परिषद मनाली (MC Manali) के अध्यक्ष चमन कपूर की कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगे है। सात वार्डों वाली नगर परिषद मनाली के चार पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये है। प्रस्ताव को आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश को सौंपा गया है।
MC Manali के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से मनाली मे चर्चा का बाजार गर्म है। सात मे से पांच सीटों को जीत कर भाजपा बहुमत मे आई थी। अब प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद चमन कपूर के पास फिलहाल बहुमत का आंकड़ा नहीं रहा। ऐसे मे अब अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एसडीएम को अधिकृत किया जाएगा।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने MC Manali का अविश्वास प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की जांच की जा रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।