रमेश कंवर: कुल्लू
नगर पंचायत भुंतर के चार पार्षदों ने प्रधान मीना ठाकुर (Meena Thakur) के खिलाफ अविश्वास पत्र जारी कर भले ही उनसे प्रधान पद की कुर्सी छीन ली है। लेकिन मीना ठाकुर के एक ब्यान ने होश उड़ा दिए हैं सबको असमंजस में डाल दिया है।
Meena Thakur ने अपने फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ एक ब्यान जारी करते हुए सबसे पहले तो अपने शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है। कहा कि जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया उनकी मे सदैव आभारी रहूंगी और एक पार्षद के रूप में सबकी सेवा में हाजिर रहेंगी। अंत की लाइन में उन्होंने लिखा है कि इस खेल में पिक्चर अभी बाकी है।
पिक्चर अभी बाकी है इस लाइन ने सबके होश उड़ा दिए हैं। सभी असमंजस में है कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत भुंतर के पार्षदों के बीच अब कौन सा खेल खेला जायेगा।
Meena Thakur ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि पिछले सप्ताह नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष मीना ठाकुर (Meena Thakur) ने अपना इस्तीफा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा था। लेकिन इसकी लिखित आदेश प्रति न मिलने पर मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने और Meena Thakur के अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद अब नगर पंचायत भुंतर के अध्यक्ष का पद खाली हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अब इस पर अधिसूचना जारी कर दो सप्ताह के भीतर कभी भी चुनाव करवा सकती है। भुंतर में सभी सातों पार्षद भाजपा के ही हैं और नया अध्यक्ष भी भाजपा की विचारधारा का बनना तय है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।