हिमाचल न्यूज़: शिमला
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के फागू के समीप चियोग में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
13 जून से 17 जून तक यहां आयोजित 29 वी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल सहित पंजाब व हरियाणा राज्य के लगभग 900 से अधिक पुरुष एवं महिला शूटर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 15 से 75 साल तक के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिन्हें 04 श्रेणियां में बांटा गया है। प्रतियोगिता में 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर एवं एयर राइफल ट्रैप शूटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें से 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स शिमला में जारी है जिसमें 500 से अधिक महिला पुरुष प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रकार की खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमे शूटिंग खेल भी शामिल है। प्रदेश का ऊपरी क्षेत्र का वातावरण शूटिंग खेल के लिए अनुकूल है।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के इस दौर में बच्चों को नशे एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से रोकने के लिए खेलकूद एक माध्यम हैं जिससे बच्चों को नशे से दूर रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि शिमला के ऊपरी क्षेत्र में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए नए स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है स्टेडियम के लिए जमीन प्राप्त होने के उपरांत शीघ्र डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजी जाएगी।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।