धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी (Rakesh Chaudhary) का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके चलते गंभीर हालत में उन्हें टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इतना ही नहीं उनकी पत्नी को भी बीच बचाव करते हुए कीटनाशक मुंह में लगने से टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार उपचुनाव में आजाद के रूप में मैदान में उतरे हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी वह दो बार भाजपा व निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
उधर, इस घटना की सूचना के बाद कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें चल रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें और साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।