एजेसियां-मुंबई
शेयर बाजार (Stock Market) ने नया रिकार्ड कायम करते हुए सेंसेक्स 80 हजार अंक और निफ्टी 24300 अंक के पार पहुंच गया।
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर सरकार के आर्थिक गतिविधियों को गति दिए जाने की उम्मीद के बल पर आज शेयर बाजार ने नया रिकार्ड कायम किया। आज सेंसेक्स 80 हजार अंक और निफ्टी 24300 अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने आज 572 अंकों की बढ़त लेकर पहली बार 80,013.77 अंकों पर खुला। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 154.30 अंकों की उछाल के साथ 24,291.75 अंक पर खुला।
ससंद सत्र के दौरान सेंसेक्स 80074.3 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी मुनाफावसूली से यह 79754.95 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 79955.02 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी सत्र के दौरान 24307.25 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली से यह 24207.10 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन अभी यह 24274.10 अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे अब शेयर बाजार (Stock Market) में उंचाई देखने को मिलेगी।
Posted By: Himachal News