सोमसी देष्टा: शिमला
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी पत्नी को देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का फैसला पार्टी है।
समर फेस्टिवल के समापन अवसर पर रिज मैदान पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी पार्टी हाईकमान ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने को कहा था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। वह चाहते थे कि एक परिवार से एक ही राजनीति में आए, लेकिन इस बार फिर से प्रदेश में ऐसी परिस्थितियां बनी हैं कि पार्टी हाईकमान ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में वह इन निर्देशों की अवहेलना नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल तक उनकी पत्नी अब इस क्षेत्र से जनता की सेवा करेंगी। उम्मीद है कि जनता उन्हें भरपूर समर्थन देगी।
फूट-फूट कर रोए डा. राजेश शर्मा
पिछले आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डा. राजेश शर्मा टिकट कटने पर कहा कि मुझे कोई कुर्सी की लालसा नही है। उनका कहना है कि सारा घटनाक्रम 9 तारीख से शुरू हुआ है। मैं चुनावों का ऐलान होने के बाद शिमला में सीएम से मिलकर आया। सीएम ने कहा कि आप फील्ड में जाइए। डा. राजेश का कहना रहा कि टिकट किसी को भी मिले मुझे कोई दिक्कत नहीं। बस दिक्कत थी झूठ से। मैं देहरा की जनता से छल नहीं कर सकता। इस दौरान डा. राजेश काफी भावुक भी नजर आए और समर्थकों के बीच फूट फूट कर रोए, वहीं डॉक्टर राजेश ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है।
देहरा से अभी तक कांग्रेस नहीं जीत पाई एक भी चुनाव
वर्ष 2012 में अस्तित्व में आए देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अभी तक चुनाव नहीं जीत सकी है। इससे पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम जसवां परागपुर था। वर्ष 1998 से जसवां परागपुर सीट पर भी कांग्रेस को हार का ही सामना करना पड़ा।
Posted By : Himachal News