एजेसियां जलपाइगुड़ी
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में मालगाड़ी का पायलट भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी की टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। अभी भी कई लोग ट्रेन के अंदर फंसे हुए हैं। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोगियों के ऊपर बोगियां चढ़ गई हैं। गैस कटर से काटकर बोगियों को निकाला जा रहा है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कितने लोग घायल हुए हैं इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गयी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और आपदा दल को डॉक्टर और एंबुलेंस के साथ चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में हुए जान-माल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है, जबकि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Posted By: HIMACHAL NEWS