हिमाचल न्यूज़: पनारसा (मंडी)
YouVah NGO Kullu: युवा: संस्था की जिला कुल्लू इकाई ने पनरसा में एक मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया। यह शिविर युवा: संस्था ने एसबीआई फाउंडेशन, आश्रय फाउंडेशन, भानु हॉस्पिटल के साथ संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया।
स्थानीय लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में आए छात्रों और स्थानीय निवासियों की निःशुल्क दंत और नेत्र जांच की गई।
इस शिविर के माध्यम से, आयोजकों का उद्देश्य नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना, समय पर निदान सुनिश्चित करना और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आबादी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करना था। इस शिविर में स्थानीय स्कूलों ने भी भाग लिया और छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
युवा संस्था जिला कुल्लू के सह सचिव व मीडिया प्रभारी दर्शन पोर्ले ने हेल्थ कैंप में आए सभी लोगो का धन्यवाद किया तथा विशेष तौर पर पनारसा कॉलेज, एनएसएस, रेड रिबन क्लब, रोवर एंड रेंजर्स के स्वयंसेवियों, आश्रय फाउंडेशन, भानु हॉस्पिटल तथा भुंतर वैली हॉस्पिटल का धन्यवाद किया।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।