हिमाचल न्यूज़: कांगड़ा।
युवा संस्था YouVah (Youth for Voluntary Action in Himachal) हिमाचल प्रदेश में युवाओं की शक्ति को संगठित कर प्रदेश, देश व समाज हित में सेवा, जागरूकता व रचनात्मक कार्यों के माध्यम से सकारात्मक दिशा में लगाने हेतु बीते तीन वर्षों से कार्य कर रही है। युवा संस्था रक्तदान, श्रमदान, अंगदान जागरूकता, पुस्तक दान, लैंगिक समानता जैसे क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
YouVah स्वास्तिक-2024 राज्य स्तरीय शिखर सम्मेलन
संस्था के प्रदेश मीडिया संयोजक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि, युवा: संस्था युवाओं के सशक्तिकरण व हिमाचल के युवाओं में सेवा भाव जागृत करने का कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से आगामी 23 से 26 अगस्त 2024 तक धर्मशाला में युवा एनजीओ का राज्य स्तरीय शिखर सम्मेलन “स्वास्तिक-2024” होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से युवा जुटकर तीन दिन तक विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।
YouVah स्वास्तिक-2024 सम्मेलन में यह मुद्दे गूंजेंगे
यह हिमाचल प्रदेश में किसी भी एनजीओ द्वारा आयोजित किया जाने वाला इस तरह का पहला राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन है। जिसमें युवा तीन दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे तथा क्लाइमेट चेंज, कैरियर संभावनाएं, नशा, पौधारोपण, मानसिक तनाव समाधान, स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा शिक्षा तनाव प्रबंधन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विषयों पर विचार विमर्श कर नवीन विचारों का सृजन कर व्यक्तित्व विकास में भागीदार बनेंगे।
YouVah स्वास्तिक-2024 सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऐसे करें पंजीकरण
इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु पंजीकरण अभी जारी है। पंजीकरण के लिए संस्था की साइट्स www.youvahngo.org पर जाकर अपना पंजीकरण करवाने सहित अधिक जानकारी व सहयोग हेतु 94596-82392 व 75900-12827 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here