Himachal News: MANDI
हिमाचल प्रदेश के मंडी से पंडोह के बीच चार मील के पास बीती रात को हुई बारिश के कारण डंगा धंस गया है। डंगा धंसने के कारण चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे के बंद होने का खतरा भी मंडराने लग गया है। फ़िलहाल यहां पर एकतरफा यातायात बहाल है।
डंगा धंस जाने के कर्ण सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। इससे नैशनल हाईवे के और अधिक क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है। यदि हाईवे यहां बंद होता है तो एक बार फिर कुल्लू-मनाली आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बरसात से पहले ही धंस गया डंगा
एनएचएआई की निगरानी में हुए इस डांगे के निर्माण में इंजीनियरंग की भी हवा निकल गई है। बता दें कि पिछली बरसात में जहां से यह डंगा टूटा था, उसी स्थान पर अब बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। उसे बहाल करने के लिए ही करोड़ों रुपए खर्च करके यह डंगा लगाया गया था। गाबर कंपनी के काम निर्माण का टेंडर लगा था, जिसने बिलासपुर के एक निजी ठेकेदार से यह निर्माण कार्य पेटी पर दिया। पूरा एक साल इस डंगे के निर्माण में लगा। लाखों लोग परेशान हुए। यहां तक कि सरकार को पंडोह डैम से वैकल्पिक मार्ग निकालना पड़ा, ताकि टूटे कैंची मोड़ का निर्माण कार्य दिन रात तेज़ गति से हो।
बड़ा सवाल: एनएचएआई इसकी जांच करवाएंगे
बेशक अभी डंगा नीचे नहीं गिरा है, मगर बारिश का पानी जमीन में भरता जाएगा और फिर डंगा ढह जाएगा। स्थानीय लोग भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन और एनएचएआई इसकी जांच करवाएंगे?
Posted By: Himachal News