रमेश कंवर: मनाली
Manali Murder Case: मनाली के अलेउ में होटल के सहायक प्रबंधक सुभाष चंद की हत्या के मामले मे सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्याकांड में सुभाष चंद की पत्नी रेखा की शामिल पाई गई और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने मनाली में पत्रकार वार्ता में हत्याकांड से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया की सुभाष चंद की पत्नी रेखा और आरोपी राजीव कुमार (साढ़ू) के बीच संबंध थे। प्रेम प्रसंग के चलते सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए रेखा और राजीव ने हत्या की साजिश रची। इस साजिश में राजीव के दोस्त बीरबल को भी शामिल किया गया।
31 जुलाई की रात ड्यूटी के बाद घर लौट रहे सुभाष चंद को राजीव और बीरबल ने बेसबॉल स्टिक से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने शव को बगीचे में छुपाने का प्रयास भी किया।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने अब इस मामले में हत्या को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचने की धारा 61 भी जोड़ दी है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here