What is Agniveer Yojna
क्या है अग्निपथ योजना
What is Agnipath Scheme
‘अग्निपथ’ योजना भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना में भर्ती के लिए लाई गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत भारतीय सैनिकों की भर्ती अब सिर्फ चार साल के लिए की जाती है। साथ ही उन्हें सेवानिवृत्ति के साथ सेवा निधि पैकेज दिए जाने की योजना भी इस स्कीम में शामिल है। अग्निपथ भर्ती योजना को जून 2022 में शुरू किया गया था। अग्निपथ योजना का लक्ष्य आर्मी सर्विस की प्रोफाइल को उपयोगी बनाना है। इस योजना का मकसद तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और जलसेना) में जवानों की औसत आयु कम करना है। (Agnipath Recruitment Scheme)
What is Agniveer Yojna
क्या अग्निवीर योजना
अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले को अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा। इस योजना के तहत 17 साल 6 महीने से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है।
वेतन और भत्ते: अग्निवीर का शुरुआती वेतन 30,000 रुपये होता है। इनकी सर्विस 4 वर्ष की अवधि के लिए है। 4 साल पूरे होने पर अग्निवीर सैनिक को पैकेज से करीब 11.71 लाख रुपये (ब्याज समेत) मिलेंगे। साथ ही इस पर आयकर से छूट मिलेगी।
4 वर्ष सेवाकाल के बाद: अग्निवीरों में से सर्वश्रेष्ठ हर बैच में 25 प्रतिशत तक सेवा के लिए नियमित कैडर के लिए चुना जाएगा। योग्यता के आधार पर 15 वर्ष के लिए चयन होगा।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here