हिमाचल न्यूज़: बालीचौकी (मंडी)
Accident in Himachal: बालीचौकी के कांढा में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 1500 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई हैं जबकि एक घायल हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में दो बहनें थीं। हादसा कैसा हुआ, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे के करीब हुई।
Accident in Himachal: ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे कार बालीचौकी से कांढा की तरफ जा रही थी। इस दौरान शाहडी देवी और कांता ने अपने मायके से घर जाने के लिए कार चालक से लिफ्ट ली। कार सवार जब कांढा के पास पहुंचे तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शाहडी देवी और रीत राम निवासी भाटलुधार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शाहडी की बहन कांता देवी निवासी शेगली बालीचौकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। चालक डाबे राम निवासी भनवास घायल है और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती है।
Accident in Himachal: क्या कहती है पुलिस
बालीचौकी थाना प्रभारी रजत राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।