एजेंसियां: काठमांडू
Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत हो गई है। घटना आज सुबह करीब 11 बजे हुई। विमान पोखरा जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में पायलट सहित 19 लोग सवार थे जिनमें अधिकतर एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी थे।
हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने इस बात की पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिए गए हैं।
दुर्घटनास्थल हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिए आया, जैसे ही विमान ने गति पकड़ी अचानक वह एक ओर झुक गया और उसका डैना जमीन से टकरा गया और इसी के साथ विमान में आग लग गई। आग की लपटों में घिरा तेज रफ्तार विमान रनवे से फिसलकर दाहिनी ओर एक खाई में जा गिरा। दुर्घटना के तुरंत बाद ही हवाई अड्डे पर मौजूद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
बताया जा रहा है कि जो विमान क्रैश हुआ है वह साल 2003 में बना था। हादसे के सयम ये विमान मरम्मत के लिए जा रहा था। हालांकि, अभी टेक्निकल टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Nepal Plane Crash: साल 2023 में भी हुआ था नेपाल में बड़ा विमान हादसा
बीते साल 15 जनवरी 2023 को भी नेपाल में काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में मौसम और तकनीकी खराबी के चलते एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ था। प्लेन में कुल 72 यात्री थे, जिसमें से 68 सवार लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 5 भारतीय भी शामिल थे। प्लेन लैंडिग से महज 10 सेकेंड पहले क्रैश हुआ था। जांच में पता चला था कि यति एयरलाइंस का हादसा पायलट की गलती से हुआ था, जब विमान के पायलट ने गलती से पावर कट कर दिया था, जिससे विमान हादसे का शिकार हो गया।
Nepal Plane Crash: नेपाल हुए अन्य विमान हादसे
29 मई 2022: नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में एक विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे। इसमें 4 भारतीयों समेत 22 लोगों की मौत हुई।
27 फरवरी 2019: पूर्वी नेपाल में खराब मौसम में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पर्यटन मंत्री सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई।
12 मार्च 2018: काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही बड़ा हादसा हुआ था। यहां से 67 यात्रियों और 4 चालक दल को लेकर ले जा रहा यूएस-बांग्ला एयरलाइन का विमाम दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसमें 49 लोगों की मौत हो गई।
26 फरवरी 2016: नेपाल के कालीकोट जिले में 11 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश हुआ था।
24 फरवरी 2016: खराब मौसम में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई। निजी तारा एयर द्वारा संचालित ट्विन ओटर विमान पोखरा से उड़ान भर रहा था।
16 फरवरी 2014: खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक छोटे विमान में सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गई।
28 सितंबर 2012: काठमांडू से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटा विमान एक पक्षी से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात ब्रिटिश और पांच चीनी यात्रियों सहित 19 लोगों की मौत हो गई।
25 सितंबर 2011: माउंट एवरेस्ट देखने के लिए विदेशी पर्यटकों को ले जा रहा एक छोटा विमान काठमांडू के पास खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 19 लोगों की मौत हो गई।
16 दिसम्बर 2010: सुदूर पूर्व नेपाल के हिमालय की तलहटी में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई।
24 अगस्त 2010: नेपाल में खराब मौसम में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार अमेरिकी, एक जापानी और ब्रिटिश नागरिक समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी।
8 अक्टूबर 2008: पूर्वोत्तर नेपाल के दूरदराज के पहाड़ों में एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर विदेशी थे।
4 मार्च 2008: नेपाल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में संयुक्त राष्ट्र के चार हथियार मॉनिटर शामिल थे।
21 जून 2006: एक निजी नेपाली एयरलाइन से संबंधित एक ट्विन ओटर यात्री विमान देश के पश्चिम में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई।
25 मई 2004: माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में एक छोटा मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसके तीन चालक दल मारे गए।
22 अगस्त 2002: विदेशी पर्यटकों को ले जा रहा एक विमान नेपाल में खराब मौसम में पहाड़ से टकरा गया, जिससे उसमें सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गई।
27 जुलाई 2000: पश्चिमी नेपाल में ट्विन ओटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 25 लोगों की मौत हो गई।
नेपाल में इसलिए क्रैश हो रहे विमान
नेपाल में जितने भी हवाई अड्डे हैं, वो ज्यादातर पहाड़ी इलाकों से घिरे हुए हैं। इस वजह से यहां लैंडिंग और टेकऑफ में काफी दिक्कत आती है। वहीं, यहां हवाई अड्डों पर अपडेट तकनीक नहीं हैं, जिसकी वजह से लैंडिंग सिस्टम ठीक नहीं है। यहां छोटी सी गलती बड़ा हादसा बन जाती है। यहां बहुत सख्त सुरक्षा संबंधी नियम भी नहीं। हर साल नेपाल में कोई न कोई बड़ी विमान क्रैश की घटना होती रहती है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here