सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री पर हमलावार होते हुए कहा कि सुखविंदर सुक्खू का बयान की वह नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे यह हिमाचल के हितों के साथ कुठाराघात है।
बिंदल के कहा कि नीति आयोग वो संस्था है जिसके अंदर आने वाले समय के अंतर्गत हिमाचल को मिलने वाली सहायता का निर्णय होता है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना और वो भी तब जब लगातार हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार हजारों करोड़ो की सहायता निरंतर उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस तेज गति के साथ प्रदेश में फोरलेन, अनेकों टनल के निर्माण का काम, सड़कों और रेलवे के निर्माण का काम और पेजल योजना की दृष्टि से जो सहायता मिलती है, वह सदैव से बढ़कर है।
उन्होंने कहा एक दिन पहले ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आपदा की दृष्टी से विषेश सहायता हिमाचल प्रदेश को दी जाएगी। जबकि आपदा राहत में पहले भी 1782 करोड़ राहत के रूप में केंद्र सरकार ने अलग-अलग समय पर हिमाचल को दिए है। इसके आलावा 11000 मकान गरीबों के लिए, 1000 करोड़ की मनरेगा से विषेश सहायता दी। लगातार 2000 करोड़ प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना को दिया गया और अब पुनः लगभग 1000 करोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रस्ताव केंद्र सरकार के गए हैं और ऐसे समय पर नीति आयोग का बहिष्कार करने हिमाचल के हितों के साथ कुठाराघात करने का काम मुख्यमंत्री कर रहे है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here