Special Gram Sabha: हिमाचल प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 15 सितंबर को विशेष ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इन ग्राम सभा बैठकों में गांव को खुले में शौच मुक्त व आदर्श गांव घोषित करना और सत्यापित गांवों के लिए प्रस्ताव पारित करना, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों की पहचान और मौजूदा शौचालयों की मरम्मत तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट स्थापना व पृथक्करण शेड की स्थापना के लिए भूमि का चयन आदि मदों पर चर्चा की जाएगी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 राष्ट्रव्यापी स्तर पर मनाया जा रहा है जिसका उदेश्य समूचे देश में स्वच्छता में वृद्धि करना तथा सफाई रखने की आदतों को बढ़ावा देना है। हिमाचल प्रदेश में यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर, 2024 तक चलाया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इस विशेष ग्राम सभा में नए प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। स्वच्छता ही सेवा-2024 के दौरान जलस्रोतों की सफाई, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन और अन्य संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
Special Gram Sabha: स्वच्छता के लिए विशेष ग्राम सभा में तय करें प्राथमिकताएं
हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े के मद्देनजर 15 सितंबर को जिला हमीरपुर की सभी 248 ग्राम पंचायतों में भी विशेष ग्राम सभा (Special Gram Sabha) होगी। उन्होंने जिला के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से इस विशेष ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित सभी प्राथमिकताएं तय करने की अपील की है।
अमरजीत सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं परिसरों की सफाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
18 और 19 सितंबर को अभियान को मुख्य फोकस जलस्रोत रहेंगे। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतें, शहरी निकाय तथा जल शक्ति विभाग स्थानीय सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्वयं सहायता समूहों इत्यादि के सहयोग से जलस्रोतों की सफाई करवाएंगे।
20 और 21 सितंबर को प्लास्टिक के कचरे के एकत्रीकरण के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। 22 और 23 सितंबर को गांवों में कूड़े वाले स्थानों, सार्वजनिक शौचालयों और अन्य स्थानों की सफाई की जाएगी तथा आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। जबकि, 24 सितंबर को वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
25 से 29 सितंबर तक सफाई कर्मचारियों और सफाई मित्रों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
29 सितंबर से एक अक्तूबर तक विभिन्न स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायतीराज संस्थाओं में जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी तथा स्वच्छता की शपथ ली जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य करने वालों को 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पुरस्कृत किया जाएगा।
Special Gram Sabha: सिरमौर की 259 पंचायतों में होगी विशेष ग्राम सभा
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि सिरमौर जिला के सभी विकास खण्ड की 259 ग्राम पंचायतों में 15 सितंबर, 2024 को विशेष ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में गांवों व पंचायतों को शौच मुक्त व आदर्श गांव बनाने के लिए यह ग्राम सभा बैठक आयोजित की जाएगी।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।