एजेंसियां: मुंबई
T20 Series: अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे के लिए जा रही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की। यह टीम 6 जुलाई से 14 जुलाई तक हरारे स्पोट्र्स क्लब में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम यहां पर जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंचेगी और मेज़बान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं, जबकि शुभमन गिल को पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया है।
टीम में पहली बार बल्लेबाज ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी को भी चुना गया है। दूसरी ओर रियान पराग को भी आईपीएल 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं ख़लील अहमद लंबे समय बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में ये शामिल
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), धु्रव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
pPosted By: Himachal News