हिमाचल न्यूज़: केलांग (लाहुल-स्पीती)
Ultrasound facility in Keylong: जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलांग जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है। इससे पूर्व लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता था। लाहुल स्पीती की विधायक अनुराधा राणा ने जिला अस्पताल केलांग में अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उदयपुर अस्पताल के लिए भी जल्द ही अल्ट्रासाउंड की मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य मेलों के तहत ही अल्ट्रासाउंड का लाभ मिलता था लेकिन अब स्थाई रूप से ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा अब शुरू हो चुकी है और लोगों को इसका लाभ लगातार ही मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीती में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को भी चरणबाद तरीके से पूरा किया जा रहा है। लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।
Ultrasound facility in Keylong: सप्ताह में तीन दिन सामान्य रोगियों और तीन दिन गर्भवती महिलाओं का होगा परिक्षण
अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए सप्ताह में तीन दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और तीन दिन सामान्य रोगियों के लिए निर्धारित किया जाए ताकि सभी लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ मिल सके।
Ultrasound facility in Keylong: अस्पताल मार्ग को चौड़ा करने में मांगा स्थानीय लोगों का सहयोग
उन्होंने कहा कि अस्पताल के संपर्क मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया जा रहा लिहाज़ा स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में लिफ्ट और रैंप बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है। केलांग हॉस्पिटल में जरूरी सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है और नए भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त साइट वाली जमीन भी तलाशी जा रही है ताकि आने वाली पीढियां को एक बेहतर अस्पताल मिल सके।
Ultrasound facility in Keylong: ये भी रहे मौजूद
इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल, अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर तरुण व अन्य डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।