Himachal News Chamba: घास काटने गए व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत
Himachal News: चंबा जिला में डलहौजी के भुनाड़ में पशुओं का चारा लाने के लिए जंगल में गए एक व्यक्ति ढांक से गिर कर मौत हो गई। मृतक चमारू राम पुत्र भीखम गांव सिपरा डाकघर भुनाड़ तहसील सलूणी जिला चम्बा का निवासी है।
मृतक के परिजनों मुताबिक चमारू राम सुबह घास काटने के लिए अपने घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में गया था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक घर नहीं लौटा। इस पर उसके भाई बंटी ने उसे फोन किया, लेकिन उसने बार-बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठाया। बंटी अपने भतीजे गोबिंद सिंह और अन्य ग्रामीणों के साथ उसे खोजने के लिए जंगल में गया। तलाश करने पर दोपहर करीब 2 बजे चमारू राम पहाड़ी से करीब 500 मीटर नीचे जंगल में बेहोशी की हालत में मिला। उसके सिर व चेहरे पर खून के निशान थे तथा पूरे शरीर पर खरोंचों के निशान थे।
आनन फानन में उसे डल्हौजी अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद चमारू राम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना की जांच की जा रही है।
Himachal News Kangra: 21 सितंबर से लापता महिला क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
Himachal News: कांगड़ा जिला में भवारना के गढ़ बसदी से लापता निवासी बुजर्ग महिला प्रकाशो देवी का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। प्रकाशो देवी पिछले 15 दिनों से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
बता दें कि प्रकाशो देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी थी। मृतका के पुत्र टैक्सी चालक सुनील चौधरी ने बताया कि उनकी माता को सिर दर्द की समस्या थी, जिस पर 21 सितम्बर को दवाई लेने घर से निकली थी। उसके बाद वह लापता हो गई थी।
पुलिस टीम के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर प्रकाशो देवी को खोजने का प्रयास किया था किंतु कहीं कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को स्थानीय व्यक्ति मिलखी राम जब घास काटने आईटीआई गढ़ से 200 मीटर दूर जंगल की तरफ गया तो उसे बदबू महसूस हुई। जिसके बाद उधर देखा तो वहां एक क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ था।
देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह शव काफी दिनों से वहां पड़ा था और जंगली जानवरों ने इसे नोचा था। इसकी सूचना मिलखी राम ने स्थानीय लोगों को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों के अनुसार शव प्रकाशो देवी का ही था।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।