कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत मलाहड़ी की महिलाओं ने नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे Women Empowerment प्रशिक्षण शिविर में स्वावलम्बन के गुर सीखे।
6 जून से 20 जून तक नाबार्ड द्वारा सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गृहिणी स्वयं स्वरोजगार संस्था के सहयोग से चलाई जा रही पंचायत मलाहड़ी में 15 दिन का माईक्रो इंटरप्राइज डीवोलपमेंट प्रोग्राम-ट्रेड चप्पल मेन्युफेक्चरिंग स्किल प्रशिक्षण में विभिन्न गांव के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण शिविर में मशीन ऑपरेट वर्किंग प्लेस, सेफ्टी फर्स्ट, क्वालटी मेंटेन व बैंकिग सहित मार्केटिंग की बारीकियों के बारे भी भी बताया गया।
इसी दौरान स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को पंजाब में तलवाडा व जालंधर में इंडस्ट्रियल विजिट भी करवाया गया।
डीडीएम नाबार्ड कांगड़ा हिमांशु शाहू कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक इन्दौरा के प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
Posted By: HIMACHAL NEWS