एजेंसियां: नई दिल्ली
गूगल बहुत जल्द नए डिवाइस Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को गूगल इवेंट के दौरान ये नया डिवाइस लाया जाएगा।
नए लॉन्च में गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल, पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को शामिल किया जाएगा। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा मिलने वाला है। साथ ही पिक्सल का प्रोसेसर है, तो फोन की स्पीड भी काफी अच्छी दी जाएगी। हाल ही में फोन को लेकर नए लीक्स भी सामने आए हैं और इसमें कुछ खास फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही कीमत को लेकर भी खुलासा किया गया है। हाल ही में सामने आई जानकारी से पता चलता है कि इसमें बैटरी और चार्जिंग को लेकर काफी काम किया गया है।
गूगल पिक्सल-9 सीरीज को ताइवान की एनसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर शामिल किया गया है। साइट पर उपलब्ध लुक में गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड भी है। गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में फ्लैट डिजाइन का इस्तेमाल किया गाय है। साथ ही ये पूरी तरह ओपन भी हो जाता है।
Google Pixel 9 Pro Fold में यूजर्स ज्यादा क्रीज कंट्रोल की उम्मीद कर रहे थे और ये ज्यादा स्लिम भी होना चाहिए था। ये स्लिम बेजेल्स डिजाइन के साथ आता है। फोन में इनर सेल्फी कैमरा दिया गया है जो टॉप राइट कॉर्नर पर मिलता है। रियर कैमरा मॉड्यूल में भी कंपनी की तरफ से काफी सुधार किया गया है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here