हिमाचल न्यूज़: मंडी
Mandi Bypass Road: किरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क परियोजना के तहत आज मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खोल दिया गया। सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली चार-लेन परियोजना के इस लगभग आठ कि.मी. लंबे मंडी बाईपास का कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज इस पर यातायात से संबंधित ट्रायल रन किया गया।
Mandi Bypass Road: 10 पुल एवं 4 टनल से सुहाना होगा सफर
मंडी बाईपास लगभग 725 करोड़ रुपए की कुल लागत से निर्मित किया गया है। इस बाईपास मार्ग पर 3 बड़े तथा 7 छोटे पुल एवं 4 टनल हैं, जिनको आज ट्रायल रन के लिए खोला गया है। इस सड़क मार्ग के पूरी तरह से खुल जाने पर भारी वाहनों की शहर से आवाजाही कम हो जाएगी, जिससे आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी मंडी शहर के लोगों को राहत मिलेगी। पर्यटन की दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण है।
Mandi Bypass Road: मंडी शहर को ट्रैफिक से मिलेगी निजात
मंडी बाईपास पर यातायात सुचारू हो जाने पर कुल्लू, मनाली एवं लेह का सफ़र सुगम होगा और मंडी शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। नेरचौक से पंडोह तक सड़क का कार्य पूर्ण होने पर इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है। इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन, एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरूण चारी सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।