Himachal News: जिला बिलासपुर में उपमंडल झंडूता की नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर-7 (सेऊ) में भतीजे ने जमीनी विवाद में अपनी चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक महिला के दामाद के बयान पर आरोपी भतीजे और जेठ को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक महिला के दामाद जीवन कुमार निवासी गांव छपरोह डाकघर हरसौर तहसील बड़सर हमीरपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह शनिवार को अपनी ससुराल तलाई आया था। शाम को उसकी पत्नी वीना देवी, साली भुट्टो देवी, सास रोशनी देवी अपने मकान के साथ बीड़ पर खरपतवार की साफ-सफाई कर रहीं थी। उसी समय ताया उनके ससुर प्रकाश चंद ने उन्हें पत्थर मारना शुरू कर दिया। वे चीखने चिल्लाने लगीं तो पीछे से ताया ससुर का बेटा दलीप सिंह लोहे की रॉड लेकर आया और उससे सास रोशनी देवी के सिर पर वार कर दिया।
सास वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। वह तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए बरठीं अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सक ने रोशनी देवी को मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के दामाद के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी भतीजे और जेठ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here