हिमाचल न्यूज़: हमीरपुर
हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत बगवाड़ा के समलेड़ा गांव में एक 2 कमरों का कच्चा मकान अचानक ढह (House Collapsed) गया। इस हादसे में मकान मालिक संदीप कुमार पुत्र धनी राम मलबे के नीचे दबने गंभीर घायल हुआ। हादसा आज सुबह हुआ।
हिमाचल न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक (House Collapsed) हादसे के समय संदीप कुमार मकान में अकेला ही मौजूद था। हादसे के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान संदीप कुमार को मलबे से निकालकर तुरंत भोरंज अस्पताल ले जाया गया, जहां अब संदीप कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है।
House Collapsed: न बिस्तर बचा और न ही अनाज
बता दें कि संदीप कुमार बीपीएल श्रेणी से संबंधित हैं और इस मकान में अकेला रहता था। मकान ढहने से उसके पास न तो सोने के लिए बिस्तर बचा है और न ही खाने के लिए अनाज। संदीप कुमार के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह अविवाहित है। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से संदीप कुमार को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।